देश - विदेश

फिर शुरू हुई मणिपुर में हिसा, उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

इंफाल। राज्य के तेंगनोउपल जिले के मोरेह में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गया. इससे पहले एक जवान के शहीद होने की पुष्टि हुई थी.

शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मी की पहचान तखेलंबम सैलेशवोर के रूप में हुई है. मणिपुर पुलिस ने बताया कि इससे पहले शहीद होने वाले मृतक की पहचान मोरेह में राज्य पुलिस कमांडो के रूप में तैनात वांगखेम सोमोरजीत के रूप में की गई. सोमोरजीत इम्फाल वेस्ट जिले के मालोम के रहने वाले थे. दरअसल, मोरेह में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर बुधवार को हमला कर दिया था. गोलीबारी (मुठभेड़) में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के दो कर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button