वक्फ बिल के विरोध में हिंसा, 22 गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। 8 अप्रैल को प्रदर्शन के दौरान वाहनों में आगजनी और पथराव हुआ था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जंगीपुर के एसपी आनंद रॉय ने बताया कि हिंसा को लेकर पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर केस दर्ज किया है। उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया।
देशभर में विरोध प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आज से पूरे देश में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भोपाल में भी दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर शांतिपूर्ण धरना होगा। अब तक वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 12 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं। 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
भाजपा बोले- मुस्लिमों को बताएंगे कानून के फायदे
भाजपा इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय से संवाद करेगी और इसके फायदे बताएगी। इसी को लेकर आज दिल्ली में पार्टी ऑफिस में एक वर्कशॉप हो रही है, जिसे जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह कानून बंगाल में लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जब तक मैं हूं, किसी की भी धार्मिक संपत्ति पर आंच नहीं आने दूंगी। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा।”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर तीन दिन से लगातार हंगामा चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने कानून की कॉपी फाड़ दी और जोरदार विरोध किया।
कब पास हुआ कानून
- 2 अप्रैल: लोकसभा में पास
- 3 अप्रैल: राज्यसभा में पास
- 5 अप्रैल: राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
- 6 अप्रैल: गजट नोटिफिकेशन जारी