StateNewsदेश - विदेश

कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा 25 घायल, गाड़ियां जलाईं, दुकानों में तोड़फोड़, इंटरनेट बंद; VHP बंद

कटक। ओडिशा के कटक में रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हिंसा में 25 लोग घायल हुए और अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने रात 10 बजे से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी। शहर के कई इलाकों में गाड़ियां जलाई गईं और दुकानों में तोड़फोड़ हुई।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को सुबह से शाम तक 12 घंटे का बंद बुलाया। VHP प्रवक्ता का कहना था कि प्रशासन बार-बार अनुरोध के बावजूद शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित नहीं करा पाया। दरअसल, कटक के दरागाबाजार इलाके से देबीगारा में नदी के तट तक जा रही विसर्जन शोभायात्रा के दौरान रात 1:30 बजे से 2 बजे के बीच हाती पोखरी इलाके में झड़प हुई। स्थानीय लोगों ने जुलूस में बज रहे तेज आवाज वाले संगीत का विरोध किया, जिससे विवाद बढ़ गया।

झड़प के दौरान छतों से पत्थर और बोतलें फेंकी गईं, कई लोग घायल हुए, जिनमें डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव भी शामिल हैं। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। हिंसा के दौरान कई गाड़ियां और दुकानें तोड़ दी गईं और विसर्जन करीब तीन घंटे के लिए रुका। बाद में कड़ी सुरक्षा में शोभायात्रा फिर से शुरू हुई और सुबह 9:30 बजे तक सभी मूर्तियों का विसर्जन पूरा हुआ।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर संजीब कुमार बेहेरा ने बताया कि दंगाइयों ने गौरीशंकर पार्क के पास आठ से दस जगह आग लगाई, जिसे बुझा दिया गया, हालांकि भीड़ पुलिस पर पत्थरबाजी करती रही। शहर के प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों का मुफ्त इलाज होगा। पूर्व मुख्यमंत्री और BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक ने घटना को गंभीर बताया और कहा कि कटक जैसे भाईचारे वाले शहर में इस तरह की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस की बेबसी और राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने पर भी चिंता जताई।

Related Articles

Back to top button