अन्तर्राष्ट्रीय

भारत का ‘गोलकोंडा ब्लू’ हीरा जिनेवा में होगा नीलाम

जिनेवा। भारत की ऐतिहासिक शाही विरासत से जुड़ा दुर्लभ हीरा ‘गोलकोंडा ब्लू’ जल्द ही दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित नीलामी में शामिल होने जा रहा है। 23.24 कैरेट का यह नीला हीरा पहली बार सार्वजनिक नीलामी में बिकेगा। क्रिस्टीज़ (Christie’s) नीलामी घर इसे 14 मई को जिनेवा में नीलाम करेगा।

इस हीरे की अनुमानित कीमत 300 से 430 करोड़ रुपये (35 से 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बीच बताई जा रही है। इसे मशहूर पेरिस स्थित ज्वेलरी डिज़ाइनर JAR ने एक बेहतरीन अंगूठी में जड़ा है, जो इसे और भी खास बनाता है।
क्रिस्टीज़ के मुताबिक, “इतना खास और दुर्लभ हीरा बहुत ही कम बार नीलामी में आता है।” इससे पहले क्रिस्टीज़ ने अर्चड्यूक जोसेफ, प्रिंसी और विटेल्सबाख जैसे ऐतिहासिक गोलकोंडा हीरों की नीलामी कर चुका है। ‘गोलकोंडा ब्लू’ पहले इंदौर और बड़ौदा के महाराजाओं के पास था और इसे भारतीय हीरा खनन इतिहास का अनमोल रत्न माना जाता है।

Related Articles

Back to top button