देश - विदेश
विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, CAS ने अपील की खारिज

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने का विनेश फोगाट का ख्वाब पूरी तरह टूट गया. महिलाओं की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से डिस्क्वालिफाई किए जाने पर विनेश ने खेलों की सबसे बड़ी अदालत, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS), में अपील की थी, जिस पर शुक्रवार 9 अगस्त को सुनवाई हुई लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर फैसला आया जो विनेश और भारत के खिलाफ गया. CAS ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) और वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के नियमों और फैसलों को बरकरार रखते हुए संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की विनेश की मांग को खारिज कर दिया.
CAS ने एक लाइन में अपना फैसला सुनाया और बताया कि विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी गई है. इसके साथ ही विनेश के रेसलिंग करियर का दुखद अंत भी हो गया.