धान खरीदी केंद्र में चोरी करने पहुंचे चोरों को ग्रामीणों ने घेरा, 112 में फोन करके साथियों ने बचाई जान

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ विकासखंड के मेढ़ा सहकारी सेवा समिति में बीती रात शासकीय धान की चोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान धान खरीदी केंद्र के चौकीदारों और समिति प्रबंधक ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने खुद पुलिस वाहन 112 को फोन करके मौके पर बुलाया।
यह घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के मेढ़ा सेवा सहकारी समिति में हुई। रात के करीब 12 से 1 बजे के बीच, समिति प्रबंधक ने सीसीटीवी के मोबाइल ऐप पर देखा कि कुछ लोग धान खरीदी केंद्र के पास हलचल कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत चौकीदारों को सूचित किया और खुद मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों के फरार होते ही उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गांव वालों ने चोरों की मोटरसाइकिल और मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया।
पहली बार नहीं, कई बार हो चुकी है चोरी
समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस धान खरीदी केंद्र पर चार से पांच बार धान की चोरी हो चुकी है। इसके अलावा आसपास के अन्य केंद्रों से भी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, इस बार चोर पकड़े गए हैं और मामला पुलिस तक पहुंचा है। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने कहा कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। चोरों के वाहन और बाइक के बारे में भी जांच की जा रही है।