ChhattisgarhStateNews

खरोरा में ग्रामीणों का खदान के खिलाफ प्रदर्शन, जनसुनवाई रोकने की चेतावनी

रायपुर। रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में जिंदल के नलवा सीमेंट प्लांट की प्रस्तावित चूना पत्थर खदान को लेकर भारी विरोध शुरू हो गया है। बारिश के बीच भी 6 गांवों के करीब 900 ग्रामीण मोतिमपुर में जुटकर नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खदान में विस्फोट से कंपन होगा, जिससे उनके घरों की नींव कमजोर हो सकती है। साथ ही, खनन और भारी वाहनों के कारण बच्चों की सुरक्षा को खतरा होगा।

खदान के लिए प्रस्तावित 1100 एकड़ क्षेत्र में लगभग 55 हजार लोग प्रभावित होंगे। पचरी, छड़िया, मंधईपुर, नहरडीह, मोतिमपुर और आलेसुर जैसे गांव खदान से 100 से 400 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। विरोध को देखते हुए प्रशासन ने जनसुनवाई से पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। मौके पर करीब 400 पुलिसकर्मी, अपर कलेक्टर, पर्यावरण अधिकारी, एसपी और 6 तहसीलदार मौजूद हैं।

ग्रामीणों ने टेंट लगाकर रातभर से डेरा डाल रखा है और जनसुनवाई को रोकने की चेतावनी दी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक छातों के साथ प्रदर्शन में शामिल हैं। पचरी के सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा कि यदि जनसुनवाई कराई गई, तो ग्रामीण आत्मदाह तक कर सकते हैं। ग्रामीणों का विरोध मुख्यतः विस्फोट, रात में खनन, स्कूलों के पास से खनिज ले जाने वाले वाहनों और पर्यावरण पर प्रभाव को लेकर है। वे खदान को क्षेत्र के लिए विनाशकारी मानते हैं और हर हाल में रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button