छत्तीसगढ़महासमुंद

ग्राम पंचायत के एनओसी पर ग्रामीणों ने किया विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

मनीष सरवैया@महासमुंद। ब्लॉक के ग्राम मोरधा के ग्रामीणों के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरपंच मोरधा पर आरोप लगाया है।  ग्रामीणों के बिना सलाह मशविरा के महासमुंद निवासी मुस्ताक हुसैन को खसरा नंबर 605, एवम 607 की जमीन को ग्राम के सरपंच और पंचों ने बिना किसी सलाह मशवरा के पोलेट्री फार्म खोलने की अनुमति दे दी है। 

ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है  गांव खुलने वाले पोलेट्री फार्म को बंद करने और एनओसी को निरस्त करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button