ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

गौ हत्या मामले में ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस ने कुछ संदेहियों को लिया हिरासत में

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम तीरकेला में गौ हत्या कर मांस खाने के मामले से हड़कंप मच गया है।

रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घटनास्थल से गौवंश के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कुछ लोगों द्वारा गौ हत्या कर उसका मांस पकाया गया और खाया गया, जिसकी सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

Related Articles

Back to top button