Ambikapur: सरगवां के सरपंच सहित ग्रामीणों ने सुनी लोकवाणी, मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता की 9 वी कड़ी का प्रसारण

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. (Ambikapur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी के 9 वी कड़ी का प्रसारण
रविवार को आकाशवाणी एवं एवं क्षेत्रीय टीवी चैनलों के द्वारा किया गया। लोकवाणी कार्यक्रम के इस कड़ी का विषय
न्याय योजनाएं,नई दिशायें था।
लोकवाणी के 9 वी कड़ी का श्रवण अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सरगवां के पंचायत भवन में सरपंच सहित ग्रामीणों ने सुनी।
(Ambikapur)इसके साथ ही जिले के सभी जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में भी सुनी गई।
लोकवाणी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस तथा स्वन्त्रता दिवस की अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि
छत्तीसगढ़ कोरोना संकट से उबरने हर संभव प्रयास कर रही है।
इसके बाद भी अभी संकट टला नही है सावधानी और जागरूक होना जरुरी है।
मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन अवश्य करें, बिना कारण घर से बाहर न निकले।
उन्होंने कहा कि हमारे पुरखो ने आजादी की लड़ाई में
(Ambikapur)जो न्याय की बात की उसी सोच को आगे बढ़ते हुए न्याय योजना की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि यह योजना संकट ग्रस्त लोगों के जीवन का आधार बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के पहले दिन से ही वादे पूरे करने के संकल्प के साथ कार्य की शुरआत की है।
किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई सी की गई है।
इस योजना की दूसरी क़िस्त 20 अगस्त को किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी।
नरवा, गरवा,घुरवा और बडी योजना की तरह ही न्याय योजनाएं भी छतीसगढ़ की चिन्हारी बनेंगे।
गोधन न्याय योजना से जहां पशु सेवा,संवर्धन को बल मिलेगा वही गोबर से गौपालकों को अतिरिक्त आय भी होगा।
उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी के लिए सभी गोठानो को सुविधा सम्पन्न बनाये जाएंगे।
छत्तीसगढ़ी में हरेली त्यौहार साल का पहला त्यौहार है
इस दिन से प्रदेश में गोधन न्याययोजना की शुरुआत करने का अपना विशेष महत्व है।
किसानों से गोबर खरीदने की सरकारी दर 2 रुपुए प्रति किलो तय की गई है।
गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी ।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट को 8 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को भेजा जाएगा।
इस योजना से गोपालन, जैविक खाद का उपयोग, जमीन की उर्वरता और पवित्रता में वृद्धि, खाद्यान्न के उत्पादन में
तेजी, गोबर संग्रह में तेजी से स्वच्छता का विकास जैसे अनेक आयामों का विस्तार होगा।
गोबर से जैविक खाद के अलावा अन्य सामग्रियों के निर्माण से ग्रामीण अंचल के विभिन्न प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।
Robbery: यहां हुई ऐसी चीज की चोरी, जो गांव में बन गया चर्चा का विषय…पढ़िए क्या है पूरा माजरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को निश्चित एवं नियमित आय प्राप्त हो इसके लिये भुमिहीन मजदूर न्याय
योजना की शुरुआत की जाएगी।
यह योजना भी जल्द ही आकर लेगी।
उन्होंने कहा कि वनवासियों को वनाधिकार पत्र देने में पूरे देश मे छतीसगढ़ पहला स्थान पर है।
वनाधिकार दावों की समीक्षा से भी बहुत प्रकरणो का अनुमोदन हुआ है।
Vikas tiwari ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- नीलामी प्रक्रिया में तनातनी के चलते अटकी प्रदेश भाजपा की कार्यकरणी
ग्राम पंचायत सरगवां की सरपंच मीना हरिना ने कहा की लोकवाणी में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य शासन की
योजनाओं के साथ ही विभिन्न तीज-त्योहारों की भी जानकारी देते है।
लोकवाणी का हर कड़ी किसी विशेष विषय से संबंधित होता है।
आज के लोकवाणी में न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
गोधन न्याय योजना पशुपालको के लिये बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
Ambikapur news: चाइनीस सामानों का बहिष्कार, विरोध में लगे पोस्टर, व्यापारियों ने उपयोग ना करने की अपील
इससे पशुओ की सुरक्षा के साथ पशुपालकों को अतिरिक्त आय भी मिलेगी।
सरपंच के साथ उपसरपंच मनीष, पंच नीला,
सावित्री यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने मास्क पहन कर एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोकवाणी का श्रवण किया।