छत्तीसगढ़सूरजपुर

छात्रावास की जांच करने पहुंचे एक अधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक…मौके पर पुलिस मौजूद

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के ग्राम खोड़ में छात्रावास की जांच करने पहुंचे एक अधिकारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। मौके पर पुलिस मौजूद है और ग्रामीणों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

दरअसल ग्राम खोड़ के आदिवासी छात्रावास में अनियमिताओं को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके थे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक़ायत के बाद भी आदिवासी सहायक द्वारा कभी जांच नही कराई जाती हैं। बीते दिनों यहां छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही से कक्षा चौथी में पढ़ने वाली एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी जांच करने आज आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी खोड़ के छात्रावास पहुँचे थी जहां गुस्साएं ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ग्राम खोड़ पहुँची और ग्रामीणों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्रशासन कानूनी कार्यवाही करने की बात करता नजर आ रहा है। 

Related Articles

Back to top button