छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया में हथियारों के साथ वीडियो, फोटो एवं रिल्स प्रसारित करने वालो पर रायपुर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एवं फेसबुक में कुछ अपराधिक तत्वों व बदमाशों सहित कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वयं को रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग, राजा माफिया, सी जी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल आई.डी. बनाकर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर अपने आई.डी. में प्रसारित किया जा रहा था। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा ऐसे आई.डी. पर लगातार निगरानी रखते हुए ऐसे प्रोफाईल आई.डी. वाले अपराधिक तत्वों, बदमाशों एवं अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर आई.डी. धारकों को चिन्हांकित कर उनकी पतासाजी कर पकड़कर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ विडियो, फोटो एवं रिल्स नहीं बनाने की समझाईश दिया गया। जिस पर उनके द्वारा स्वयं का माफीनामा विडियों बनाकर अपने प्रोफाईल आई.डी. में प्रसारित किया गया। 

ऐसे वीडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वाले कुछ व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई तथा नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया। 

एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफॉर्मों पर प्रोफाईल आई.डी. बनाते हुए ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर प्रसारित करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे विडियों, फोटो एवं रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button