छत्तीसगढ़बेमेतरा

मीठे पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार, मतदान केंद्र के दरवाजे पर जड़ा ताला

बेमेतरा। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के दरवाजे पर ताला जड़ दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

आपको बता दें कि पूरा मामला ग्राम पंचायत आन्दु के आश्रित ग्राम घठोली का है। जहां पूरा गांव खारे पानी की समस्या से परेशान है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से की है। इसके बावजूद प्रशासन के द्धारा इस मामले में कोई सुध नहीं लिया गया। जिसके बाद हताश व परेशान ग्रामीणों ने मीठे पानी की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। और वहीं प्रशासन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button