अपहरण के बाद ग्रामीण की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा, मुखबिरी के शक में दिया वारदात को अंजाम

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी बाजार में एक ग्रामीण के हत्या का मामला सामने आया है…नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को मौत के घाट उतारा..इससे पहले नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण किया..फिर उसके बाद ऑउसकी हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया..शव के पास से नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमिटी का पर्चा भी बरामद हुआ है।

Exit mobile version