जंगली सुअर के हमले में ग्रामीण की मौत, वन विभाग ने दिया मुआवजा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम फुलसरी के पास जोगिन जंगल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 56 वर्षीय बंधु राम कंवर पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। सुअर ने उन्हें घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, इस इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही बीते कुछ महीनों से लगातार बढ़ रही है। इससे मवेशियों और फसलों को नुकसान हो रहा है। हालांकि, किसी इंसान पर हमला पहली बार हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग ने तत्काल 25,000 की सहायता राशि दी है और जल्द ही पूरा मुआवजा देने का वादा किया है। श्याम थाना प्रभारी महासिंह देव ध्रुव के अनुसार, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई की। वन विभाग ने कहा है कि अब इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और कैमरा ट्रैप भी लगाए जाएंगे ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।