छत्तीसगढ़

गांव के दबंगो ने परिवार को किया नजरबंद, घर के सामने खड़ी कर दी दीवार, हुक्का पानी भी कर दिया बंद

गोपाल शर्मा@जांजगीर जिले के ग्राम बिर्रा में रहने वाले एक परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गांव के कुछ दबंगो ने परिवार के घर के सामने दीवार खड़ी कर दी है जिससे पूरा परिवार घर पर ही नजरबंद हो गया है। दबंगो को लेकर परिवार ने कई पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।

वीओ: अपने ही घर में कैदी की तरह मजबूर यह परिवार नरोत्तम साहू का है। जांजगीर जिले के बिर्रा गांव में रहने वाला यह परिवार गांव के कुछ दबंगो के कारण काफी परेशान है। करीब दो दर्जन लोगों ने मिलकर नारोत्तम साहू के घर के पास मौजूद कांजी हाउस को तोड़कर आने जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है साथ ही घर के सामने दीवार खड़ी कर उनके आने जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। दबंगो के कारण पूरा परिवार काफी परेशान है। परिवार को न तो पानी नसीब हो पा रहा है और न ही खाना। इतना ही नहीं दबंगो ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है जिससे पूरा परिवार डर के साए में जीने को मजबूर है।

नरोत्तम साहू ने स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी से भी इस संबंध में शिकायत की है लेकिन उसकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है। अगर यही स्थित रही तो परिवार ने कुछ गलत कदम उठा लेने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button