मनोरंजन

विक्रांत मैसी ने अभिनय से ब्रेक लेने का किया एलान, पोस्ट कर दी जानकारी

मुंबई. विक्रांत मैसी की हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी. इस फिल्म की पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने तारीफ की. वहीं पिछले साल विक्रांत की 12वीं फेल की भी खूब सराहना की गई थी. इन फिल्मों ने विक्रांत का स्टारडम भी काफी बढ़ा दिया था लेकिन अब एक्टर ने सक्सेस के पीक पर अचानक रिटायमेंट की अनाउंसमेंट कर सभी को शॉक्ड कर दिया है. वैसे विक्रांत ही नहीं कई और सितारे भी हमेशा के लिए बॉलीवुड को अलविदा कहकर फैंस को झटका दे चुके हैं.

विक्रांत मैसी ने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट कर अपने एक्टिंग छोड़ने का फैसला अनाउंस किया है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हैलो पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए आप सभी को थैंक्यू कहता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.”

Related Articles

Back to top button