छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्री पहाड़ी कोरवा 8 वर्षीय बच्ची को 5 कुत्तों ने मिलकर नोचा, जख्मी हालत में पिता ने छुड़ाया

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्री को बकरी चराने के दौरान 5 कुत्तों ने मिलकर काट कर जख्मी कर दिया जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता द्वारा कुत्तों से अपनी बच्ची को छुड़ाया और 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली   में बच्ची का उपचार जारी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के  बतौली विकासखंड के पहाड़ी इलाका ग्राम पंचायत गोविंदपुर के अमटीझरिया में घर के बाहर पहाड़ी कोरवा बच्ची अनीमा पिता बुढहन द्वारा बकरी चरा रही थी  उसी दौरान पांच कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया और चेहरा आंख पीठ पैर पर काट कर जख्मी कर दिया जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता द्वारा बच्ची को कुत्ते से  बड़ा मुश्किल से छुड़ाया गया। और कुत्ता जंगल की ओर भाग गया बच्ची को  जख्मी हालत में 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां बच्ची का उपचार जारी है। 

इस संबंध में बीएमओ डॉ संतोष सिंह ने बताया कि पहाड़ी कोरवा बच्ची का उपचार गंभीरता से किया जाएगा फिलहाल प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है

Related Articles

Back to top button