सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: मिलावटी शराब मिलने की मिली शिकायत, उड़नदस्ता की टीम ने मारा छापा, कर्मचारियों के उड़े होश

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब मिलने की शिकायत पर आबकारी विभाग की बिलासपुर उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर शराब दुकान में छापा मारकर की कार्रवाई कर मिलावटी शराब को पकड़ा है। उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब दुकानों में हड़कंप मचा हुआ है।

(Ambikapur) अंबिकापुर में आवंटित 3 शासकीय शराब दुकानों में अक्सर मिलावटी शराब बेचे जाने की शिकायत मिलते रहती है। बावजूद इसके सरगुजा जिले के आबकारी अधिकारी इस गंभीर शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाए सब कुछ जानते हुए भी आंख मूंद कर बैठे रहते हैं। इधर लगातार हो रही शासकीय शराब दुकानों में मिलावट की सूचना पर बिलासपुर की उड़नदस्ता टीम में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल बिलासपुर उड़नदस्ता टीम को शिकायत मिली थी गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान में मिलावटी शराब का कारोबार जोरों से चल रहा है। शिकायत मिलने पर बिलासपुर उड़नदस्ता के डीसी दल बल के साथ छापामार की कार्रवाई करने अंबिकापुर पहुंचे हुए थे।(Ambikapur)  वही जब उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर स्थित शराब दुकान में छापामार की कार्रवाई कर मिलावटी शराब की जांच की तो सभी के होश उड़ गए। इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने पाया कि कई शासकीय शराब दुकान गंगापुर में मिलावटी शराब बेची जा रही है। यही नहीं कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों के उस वक्त होश उड़ गए जब दुकान से टीम ने शराब में मिलाने वाले रंग को भी बरामद किया।

इसके अलावा शराब की खाली शीशियां में मिलावट कर बोतल को सील बंद करने के लिए उपयुक्त किए जाने वाले ढक्कन को भी आबकारी विभाग ने बरामद किया है। उड़नदस्ता टीम ने मिलावटी शराब को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है। फिलहाल उड़नदस्ता टीम के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button