सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: मकान में बना रहा थे मिलावटी शराब, संदेह के दायरे में थे कई कर्मचारी, अब गिरी गाज,Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) बीते दिन अंबिकापुर के सुभाषनगर स्थित शराब दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी के किराए के मकान में मिलावटी शराब बनाने के आरोप में गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद शराब दुकान में पदस्थ कई कर्मचारी संदेह के दायरे में आ गए थे। जिसकी जांच चल रही थी।  अब जांच के बाद सुभाषनगर शराब दुकान के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया हैं।

IPL में सट्टा, घर पर पुलिस ने मारा छापा, तो खुला पोल, Video

(Ambikapur)  जिला आबकारी अधिकारी पीएल नायकन ने बताया की शराब में मिलावट करने वाले दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। (Ambikapur) साथ अम्बिकापुर शहर में गंगापुर, बौरीपारा और सुभाषनगर में स्थित शराब दुकान व बौरीपारा देसी मदिरा दुकान में सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक दो-दो गार्ड तैनात किये गए हैं। जो दुकान और कर्मचारियों की निगरानी करेंगे।

Congress ने कहा- भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में धनकुबरों और पूर्ववर्ती रमन सरकार के कमीशन खोरो का जलवा

Related Articles

Back to top button