छत्तीसगढ़
नकली होलोग्राम और शराब घोटाला मामला : अनवर और अरुणपति 14 अगस्त तक ईडी के रिमांड पर

रायपुर। नकली होलोग्राम और शराब घोटाला मामले से बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं। आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी 14 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। जहां उनसे पूछताछ होगी। इससे पहले इन दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर मेरठ से रायपुर लाया गया था। दोनों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के 7 दिन के रिमांड का आवेदन कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
बता दे कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर को जेल से बाहर आते ही 18 जून की रात यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था। 19 जून को अपने साथ ले गई थी। वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई थी। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद थे।