Uncategorized

BJP पर जमकर बरसे विकास उपाध्याय, बोले-संविदा पर कार्य कर रहे शिवराज सिंह चौहान

मुरैना। (BJP) छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व मुरैना जिले के चुनावी ऑब्जर्वर विकास उपाध्याय आज तीसरे दौर के चुनाव प्रचार में पहुँचे। इस दौरान भाजपा  पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बड़ा हमला बोला है और तंज कसते हुए कहा संविदा पर मुख्यमंत्री का कार्य कर रहे। शिवराज सिंह नियमित होने अभी से खरीदफरोख्त में जुट गए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही के दिनों दमोह के कांग्रेस विधायक को भाजपा में शामिल कराने मंत्री पद के साथ 50 करोड़ का लालच दिया गया है और ये बात खुद पर्दे के पीछे उन्हीं के पार्टी के लोग बोल रहे हैं। विकास उपाध्याय ने दावा किया की कांग्रेस 28 में 28 सीट जीत कर मध्यप्रदेश में भाजपा की दुकानदारी बंद करने जा रही है।

मुरैना में भाजपा पर जमकर बरसे संसदीय सचिव

(BJP) विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद आज सुबह मुरैना पहुँचते ही भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, जनता के बीच झूठ बोल बोल कर थक चुके प्रधानमंत्री मोदी का मैजिक असर अब जनता के बीच शून्यता की ओर जा चुकी है।

Chhattisgarh: राज्य स्थापना दिवस, प्रदेश के 7 उत्कृष्ट पुलिस जवानों को शौर्य पदक से होंगे सम्मानित, गृहमंत्री ने दी बधाई

एमपी में हो रहे उपचुनाव से कांग्रेस को दोहरा लाभ

(BJP) विकास उपाध्याय ने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव के साथ मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव से कांग्रेस को दोहरा लाभ मिल रहा है। जिस तरह से बिहार में कांग्रेस महागठबंधन को जनता हाथों हाथ ले रही है और भाजपा वहाँ चुनाव से विलुप्त होती नजर आ रही है उसका असर मध्यप्रदेश में भी साफ नजर आ रहा है और कुछ महीनों के लिए संविदा पर मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह को डर हो गया है कि वे अब नियमित नहीं हो सकेंगे और यही डर उन्हें खरीदफरोख्त करने मजबूर कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button