कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, बैंल को कुचलकर मारा, भागते हुए एक ग्रामीण घायल

कांकेर। (Kanker) जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड में हाथियों का एक दल बीते 15 दिन से उत्पात मचा रहा है. एक हफ्ते तक घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों ने एक बैल को भी कुचलकर मार डाला. वहीं हाथियों के डर से भाग रहा युवक पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

(Kanker) ग्राम दाबकट्टा में तोड़फोड़ मचाने के बाद हाथियों का दल वापस जा रहा था. (Kanker) रास्ते में ग्राम इरागांव के शिवलाल के बैल उनके सामने आ गए. इन बैलों में से एक को हाथियों ने कुचलकर मार डाला और एक को कुएं में फेंक दिया. इस बैल को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से निकाल लिया है.

इसके बाद हाथियों का दल ग्राम इरागांव के डोंगरीपारा पहुंचा, तो ग्रामीण रायसिंह कुंजाम हाथियों के डर से रात के अंधेरे में घर से बाहर भागा और पेड़ से टकरा गया. इससे उसका एक हाथ टूट गया. वन विभाग के अनुसार हाथियों के दल में से अधिकांश सदस्य मरदेल की पहाड़ियों को छोड़कर यहां से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ऊंच पानी की ओर चले गए हैं.

Related Articles

Back to top button