छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, एक अन्य घायल

बिप्लब कुण्डू@कांकेर। जिले के नेशनल हाईवे 30 झिपाटोला में आज सुबह ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिससे पिकअप चालक की मौत तथा अन्य एक साथी को गंभीर चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि कच्चा लोहा लेकर ट्रक कांकेर से रायपुर की ओर जा रहा था। वही किराना सामान लेकर पिकअप चारामा से कांकेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जी झिपाटोला के पास कोहरे की वजह से दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक को बड़ी मशक्कत के बाद दो-तीन घंटे के बाद पिकअप से बाहर निकाला गया है। घायल स्थिति में चारामा पुलिस के द्वारा घायल को चारामा अस्पताल भेजा गया है। जहा उनकी मौत हो गई, वही एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है जिसे धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है।