Chhattisgarh

Corona News Update: दुर्ग में कोरोना विस्फोट, राजधानी में भी बढ़े केस, आज प्रदेश में सामने आए 214 नए केस, 157 हुए ठीक

रायपुर।  (Corona News Update) प्रदेश में आज कोरोना के 214 नए मरीजों की पहचान हुई  है। वहीं 157 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज की जान चली  गई है।

प्रदेश (Corona News Update) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें  दुर्ग से 70, बालोद से 1,  बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 2, रायपुर से 39, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 3, महासमुंद से 2, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से 9, कोरबा से 4, जांजगीर-चांपा से 12, मुंगेली से 2, सरगुजा से 2, कोरिया से 4, सूरजपुर से 1, जशपुर से 2, बस्तर से 7, कोंडागांव से 2, दंतेवाड़ा से 1, सुकमा से  1, कांकेर से 8, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 3 नए मरीज शामिल है।

Chhattisgarh: सीएम की सुकमा और बीजापुर जिले से आए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा, 6 महीने के भीतर सिलेगर घटना के जांच के दिए निर्देश

बता दें कि प्रदेश (Corona News Update) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 02 हजार 222 हो गई है , जिसमें से 1 हजार 919  एक्टिव मामला है।  वहीं  9 लाख 86 हजार 778 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13525 मरीजों की जान चली गई है।

Chief Minister congratulated: टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीव्ही सिंधु को मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएं

Related Articles

Back to top button