ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय शर्मा का सधा बयान, पंचायतों में ‘पलायन पंजी’ की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कुछ पद खाली रहते हैं, जब ज़रूरत होगी मुख्यमंत्री तय करेंगे।” रायपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि “मंत्रिमंडल बना हुआ है और कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है, इसमें इतनी छटपटाहट क्यों है? किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं।”

विजय शर्मा ने राज्य सरकार की एक नई पहल की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर घुसपैठ रोकने के लिए ‘पलायन पंजी’ या ‘श्रमवीर पंजी’ नाम से एक नया रजिस्टर लाने की योजना है। इस पंजी के माध्यम से गांव में पहले से रह रहे लोगों और बाहर से आकर बसने वालों की अलग-अलग सूची बनाई जाएगी। शर्मा ने कहा कि “पंचायतों में पहले से 16 प्रकार की पंजियां होती हैं, अब घुसपैठ की पहचान के लिए यह नई व्यवस्था ज़रूरी है।”

नारायणपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने के आरोपों पर भी विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि या आम नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह केवल राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि प्रशासनिक अनुशासन का मामला भी है।” डिप्टी सीएम का यह बयान साफ करता है कि सरकार किसी भी स्तर पर शिथिलता या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगी और आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button