छत्तीसगढ़

बीजापुर पत्रकार हत्याकांड मामले गृहमंत्री विजय शर्मा की पीसी….जानिए क्या कहा

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रेस वार्ता बीजापुर पत्रकार हत्याकांड पर जारी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस घटना पर सख्त कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से नक्सलवाद के दाग को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।

विजय शर्मा ने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एक विशेष टीम बनाई गई है, जो इस मामले की गहन जांच करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सुरेश चंद्राकर के सभी बैंक खातों को चिन्हित कर सील किया जा रहा है, और उनके तीन खातों में अवैध गतिविधियों की जानकारी भी मिली है। इसके साथ ही, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार इस मामले में स्पीड ट्रायल की कोशिश करेगी।

Related Articles

Back to top button