Chhattisgarh

विधानसभा में गलत जानकारी देने पर वन विभाग के अधिकारियों पर गिरी गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 के दौरान माननीय विधानसभा सदस्य शेषराज हरवंश द्वारा इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के कार्य संचालन से संबंधित गलत जानकारी देने का मामला सामने आया। इस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने रायपुर वनमंडल के रायपुर परिक्षेत्र द्वारा दी गई गलत जानकारी की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्देश दिया। जांच में यह सामने आया कि रायपुर वनमंडल के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी गलत जानकारी देने में शामिल थे। इसके बाद रायपुर वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा, माना नर्सरी प्रभारी वनपाल तेजा सिंह साहू, सहायक ग्रेड-02 अविनाश वाल्दे और प्रदीप तिवारी, और परिक्षेत्र कार्यालय के लिपिक अजीत डडसेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वनमंत्री केदार कश्यप ने सभी विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की गलती ना दोहराई जाए और विधानसभा से संबंधित सवालों का जवाब सही और पूरी जानकारी के साथ दिया जाए। साथ ही, उन्होंने विभाग से संबंधित सभी जानकारियां समय पर और सत्यता के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button