विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार, हार्ट अटैक से हुआ था निधन

विनोद साहू@कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का आज आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज सायं 4 बजे उनके गृह ग्राम नाथियानवागांव , विकास खंड कांकेर में किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन हो गया है , हार्ट अटैक से आज उनका निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज मंडावी धमतरी के सर्किट हाउस में रुके हुए थे सुबह उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया । अस्पताल ले जाने पहले उनके हृदय गति रुक गई थी, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
आपको बता दें कि वे वर्तमान में विधानसभा के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष और भानुप्रताप विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं इससे पहले वे अधिक जोगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं ।
हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे.
दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता मनोज मंडावी हार्ट से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. इसके इलाज के लिए कल चेन्नई जाने वाले थे. लेकिन जाने से पहले ही उनको आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. पर अस्पताल पहुंचने से पहले मनोज मांडवी की सांसे थम गई. फिर धमतरी के निजी अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धमतरी के बठेना अस्पताल में मनोज मंडावी का निधन हुआ है. अब उनके उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम ले जाया जा रहा है.