छत्तीसगढ़
Video: श्मशान घाट में युवक की बेदम पिटाई, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

रायपुर। (Video) उरला के शमशान घाट में आपसी गुटबाजी और पैसो के लेनदेन को लेकर युवक की बेदम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। दोनों युवक एक ही गांव के हैं। अछोली निवासी राहुल पाल ने चाटी नामक युवक की उरला श्मशान घाट ले जाकर बेदम पिटाई की है।
(Video) पीड़ित युवक पिछले दिनों अछोली तालाब के पास जिस निगरानी बदमाश की हत्या हुई थी, उसका साथी है। मामला उरला इलाके का है।