छत्तीसगढ़

अचानक ऐसा क्या हुआ की सड़कों पर उतरे विधायक और कलेक्टर…

गुड्डू यादव@मुंगेली। बारिश के दिनों में सड़कों में
पानी भरने एवं गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। जिसे देखते हुए विधायक पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर राहुल देव ने आज मुंगेली-फास्टरपुर सड़क मार्ग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क मार्ग में जगह-जगह जल जमाव होने पर नाराजगी जाहिर की और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पानी की निकासी के निर्देश दिए। साथ ही गड्ढों की पैच रिपेयरिंग और निर्माणाधीन कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए कहा।

विधायक ने बाघामुड़ा से बीजातराई तक अधूरे पड़े सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बारिश में अधूरे निर्माण कार्य के कारण कहीं भी सड़क दुर्घटना की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। विधायक ने दशरंगपुर से किशनपुर सड़क मार्ग को भी संज्ञान में लिया और सड़क में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए शीघ्र निकासी करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button