देश - विदेश

सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट,नेशनल हेराल्ड मामले में 8 जून को ईडी करने वाली है पूछताछ

नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन से एक दिन बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें 8 जून को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है ।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें कर रही थीं।

बुधवार शाम, उन्होंने कोविड -19 टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोनिया गांधी में हल्के लक्षण दिख रहे हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों से संपर्क में हैं.

ईडी ने बुधवार को राहुल और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी किया था. 

क्या है मामला?

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

नेशनल हेराल्ड की स्थापना जवाहर लाल नेहरू ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर 1938 में की थी.  एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी है. कांग्रेस ने 26 फरवरी 2011 को इसकी 90 करोड़ रुपये की देनदारियों को अपने जिम्मे ले लिया था. इसका अर्थ ये हुआ कि पार्टी ने इसे 90 करोड़ का लोन दे दिया. इसके बाद 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी की 24 फीसदी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज (दोनों अब मृतक) के पास थी. 

इसके बाद टीएजेएल के 10-10 रुपये के नौ करोड़ शेयर ‘यंग इंडियन ‘ को दे दिए गए और इसके बदले यंग इंडियन को कांग्रेस का लोन चुकाना था. 9 करोड़ शेयर के साथ यंग इंडियन को इस कंपनी के 99 फीसदी शेयर हासिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन भी माफ कर दिया. यानी ‘यंग इंडियन’ को मुफ्त में टीएजेएल का स्वामित्व मिल गया. 

Related Articles

Back to top button