Video: सेल्फी लेने के चक्कर में जब तेज धार के बीच फंसे 3 युवक, देखिए

कोरबा। सेल्फी लेने नदी के किनारे गए लड़के जलस्तर बढ़ने से पानी की तेज धार के बीच फंस गए। सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलते ही बांगो कोबरा 2 की टीम तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे। जहां देखा तीन बच्चे लगभग 15 से 17 साल के लड़के बांगो डेम के नीचे बने पुल के नीचे बीच में पिकनिक मनाने सेल्फी लेने नदी में गए थे। शाम को पावर प्लांट का डेम का गेट खुलने के समय हुआ तो पानी का जलस्तर बढ़ने लगा। जिससे तीनों लड़के बीच धार में ही फंस गए। जिनको आसपास के लोगों ने 112 को फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल टीम द्वारा जाकर डेम के खुले गेट को बंद कराकर रस्सी के सहारे तीनों को व्यक्तियों को आसपास के लोगो की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Tamil Nadu urban civic polls: अभिनेता विजय ने मतदान केंद्र पर असुविधा के लिए माफी मांगी

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Video-2022-02-19-at-13.39.37-1.mp4
Exit mobile version