Video: मासूम बच्चे का मजदूरों की तर्ज पर काम करते वीडियो वायरल , देखिए
बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के लमना गांव में मासूम बच्चे का मजदूरों की तर्ज पर काम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे शासकीय कामों में बच्चों से मजदूर बतौर काम कराये जाने की बात सामने आ रही है। ये वीडियो गौरेला जनपद के लमना गांव का है।
जहां मनरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण का काम कराया जा रहा है इसमें आम मजदूरों के साथ ही साथ जो आष्चर्यजनक बात दिखाई दे रही है वह है बाल मजदूर।
वीडियो में दिख रहा है कि ठीक मजदूरों की तरह यहां बच्चा बकायदा मिटटी ढोने का काम कर रहा है और इसके लिये उसके कद के हिसाब से तगाड़ी भी बनायी गयी है और वह मिटटी ढोने का काम कर रहा है। इस दौरान वहां अन्य दूसरे बच्चे भी काम करते हुये दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे महिला और पुरूश मजदूर काम करते दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोषल मीडिया में वायरल किया और दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।