
कटघोरा। जिले के दमदम पहाड़ पर एक ग्रामीण की लाश अधजली हालत में मिली है। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए पहाड़ पर गए हुए थे, तब उन्होंने अधजला शव देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कटघोरा पुलिस को दी।
सूचना पर कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम न मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर मृतक युवक की गियर बॉक्स साइकिल और एक जोड़ी चप्पल भी मिली है. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए गांव के सरपंच और आसपास के लोगों से पूछताछ की और कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई.
पुलिस को घटनास्थल पर मिली साइकिल पर ‘इंदर साइकिल स्टोर कोरबा’ का स्टीकर मिला. साइकिल के चेसिस नंबर से जानकारी लेने पर पता चला कि यह साइकिल अभिषेक भारद्वाज के नाम पर 2022 में खरीदी गई थी. थाने की टीम ने अभिषेक के परिवार की तलाश की और कृष्ण कुमार भारद्वाज को बुलाकर शव और साइकिल की शिनाख्तगी करवाई. इस दौरान पता चला कि अभिषेक रात लगभग 11 बजे साइकिल पर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.