छत्तीसगढ़

वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी पार्टी से दिया इस्तीफा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले -गलतफहमी दूर करने का प्रयास करेंगे, कांग्रेस का बयान -BJP में  आदिवासी नेताओ की उपेक्षा

 

रायपुर। भाजपा के दिग्गज वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नंदकुमार साय जी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, वह पार्टी के बेहद वरिष्ठ  नेता हैं पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है अभी उनसे संपर्क नही हो पा रहा है आगे उनसे बात करके कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे।

वही बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय के इस्तीफे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशीला शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि BJP में  आदिवासी नेताओ की उपेक्षा हो रही है। BJP देश में आदिवासियों की उपेक्षा कर रही है, उनका शोषण कर रही है। नन्दकुमार साय ने पार्टी के लिए खून पसीना लगाया, उनका इस्तीफा इस बात का घोतक है, कि देश के बड़े वर्ग के साथ अन्याय हुआ। विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को भी पद से हटाया। 

Related Articles

Back to top button