छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

Video: इन्हें तो पुलिस का भी डर नहीं..चले थे एटीएम लूटने..मगर पहुंच गए सलाखों के पीछे..पढ़िए पूरी खबर

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के बैंक एटीएम काटने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात एचडीएफसी एटीएम को काटकर कैश चोरी करने के फिराक में थे।

112 की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान दो आरोपियों को धरदबोचा। बताया जा रहा है कि चोर गिरोह बालाघाट रहने वाले है। आईजी ने गैंग को पकड़ने वाले पुलिस टीम को 10 हजार रूपये कैश रिवार्ड दिया।

जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आधी रात को दो युवक घुसे। एटीएम को काटकर आरोपी पैसा निकालने के फिराक में थे। ये सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमे देखा जा रहा है कि आरोपियों ने एटीएम को काटने के लिए सभी जरूरी सामान अपने साथ लाए थे। कुछ हद तो दोनो युवकों ने एटीएम के नीचे के हिस्से को गैस कटर की सहायता से काट भी लिया था। लेकिन एटीएम लूटना का सपना ही रह गया। देर रात पेट्रोलिंग पर निकले दुर्ग पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। ऐसे में पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को विफल कर दिया।

Related Articles

Back to top button