जीवन पटेल@जांजगीर चाम्पा। जिला पंचायत भवन में अध्यक्ष के चेंबर में खुलेआम बावनपरी खेले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये पूरा घटनाक्रम उस वक्त का है, जब जिला पंचायत के महिला अध्यक्ष सामान्य सभा की बैठक में मीटिंग हाल में क्षेत्र के मुद्दों के लिए बहस कर रही थी, उधर अध्यक्ष पति सरकारी कार्यायल में ही अध्यक्ष के चेंबर में अपने दोस्तों के साथ बावनपरी की महफिल लगाये बैठा हुआ था। इस पूरे घटनाक्रम का विडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Chhattisgarh के शासकीय विभागों में फिजूलखर्ची पर लगाम, 28 फरवरी के बाद क्रय पर प्रतिबंध
क्या था पूरा मामला
जांजगीर-चांपा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सामान्य सभा की बैठक में मौजूद थे वहीं अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा सरकारी कार्यालय में ही अध्यक्ष के चेंबर में अपने मित्रों के साथ 52 परी के महफिल जमाए हुए बैठे थे जिसकी भनक मीडिया को मिली जहां कैमरा ऑन करने के साथ वह अध्यक्ष के चेंबर में पहुंचे जहां पूरा वाक्य कैद हो गया।
वही मीडिया और कैमरो को देखने के बाद अध्यक्ष पति यशवंत चंद्रा ने ताश खेलना स्वीकार किया। इस मामले पर उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके साथियों ने कैमरे के सामने ही कोई बात नही करने की बात कहते हुए ये कह दिया कि मैं एक आम नागरिक हूं यहां तास खेलने आता हूं। मीडिया द्वारा लिये गये इस विडियो के सामने आने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर जिम्मेदार बचते नजर आ रहे हैं।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के स्लोगन के सामने चल रहा था बावनपरी का खेल
आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चेंबर में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन और ठीक उस स्लोगन के सामने चल रहा था बावनपरी का खेल क्या ऐसे गढ़ेंगे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नवा छत्तीसगढ़।