छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

भाजपा शुरू से बलात्कारियों के समर्थन में खड़ी, नेता प्रतिपक्ष के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने कहा -भाजपा का आचरण महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों का संरक्षण करना

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज है। नेता प्रतिपक्ष को नैतिकता दिखाते हुए कानून के समक्ष अपने बेटे को सरेंडर करवाना चाहिए।

पुलिस अपना काम कर रही है,अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा। भाजपा शुरू से बलात्कारियों के समर्थन में खड़ी रहती है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी के खिलाफ भी मामला था, पूरी बीजेपी उसके बचाव में थी

भाजपा का आचरण महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को संरक्षण का रहा है। भाजपा को घटना की निंदा करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button