देश - विदेशमध्यप्रदेश

Video: वैक्सीनेशन टीम को देखकर पेड़ पर चढ़ गई बच्ची, मान मनौव्वल के बाद लगवाया वैक्सीन, देखिए

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन टीम देखकर एक युवती पेड़ पर चढ़ गई. हैरान करने वाली ये घटना बडामलेहा के मनकारी गांव की है. दरअसल मध्य प्रदेश में भी 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन टीम गांव में बच्चों के टीकाकरण के लिए पहुंची थी. वैक्सीन लगाने गई मोबाइल टीम को देखकर 18 साल की रीना नाम की बच्ची पेड़ पर चढ़ गई. रीना ने कोरोना वैक्सीन (Corona) लगवाने से ही साफ इनकार कर दिया.

टीकाकरण से इनकार करने के बाद मोबाइल टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे वैक्सीन के फायदों के बारे में समझाया. नर्स हाथ में वैक्सीन की सिरिंज लिए नीचे रीना के नीचे उतरने का इंतजार करती रही. स्वास्थ टीम के साथ ही युवती के परिवार ने भी उसे काफी समझाया, तब जाकर वह पेड़ से नीचे उतरी और उसे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. पेड़ पर चढ़ी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Covid-19: देश में जारी है कोरोना का Super Speed, बीते 24 घंटे में मिले 2.71 लाख से अधिक केस, 314 लोगों की मौत

बच्ची के मन में कोरोना वैक्सीन का डर

बता दें कि तीन जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत के पहले दिन राज्य में 10 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थीं. यह एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है. हैरानी की बात है कि पहले दिन 10 लाख का आंकड़ा पार करने वाले मध्य प्रदेश में टीकाकरण को लेकर अब भी डर बैठा हुआ है. वैक्सीन लगने के डर से 18 साल की बच्ची पेड़ पर चढ़ गई और नीचे उतरने को राजी नहीं थी.

Related Articles

Back to top button