छत्तीसगढ़बलरामपुर

Video: राजस्व और वन भूमि में अतिक्रमण का खेल जोरों पर, रातों-रात खाली ज़मीन पर खड़ी कर रहे दीवार, अधिकारी जांच कर कार्रवाई की कर रहे बात

बलरामपुर। जिले के कुसमी क्षेत्र में राजस्व और वन भूमि में अतिक्रमण का खेल जोरों पर चल रहा है। जहां भी खाली जमीन दिख रही है वहां कब्जा धारी रातों-रात दीवार खड़ी कर दे रहे हैं। करकली में छोटे झाड़ के जंगल को काटकर पहाड़ पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है वहीं मामले में अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

राजपुर कुसमी मुख्य मार्ग पर ग्राम करकली के पास 1 दर्जन से अधिक कच्चे मकानों का निर्माण कर लिया गया है और रातों-रात यहां पर नए-नए मकान बनाए जा रहे हैं। जिसको जितना जगह मिल रहा है उतने पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है।

यह क्षेत्र वन विभाग के रिकार्ड में छोटे झाड़ का जंगल दर्ज है लेकिन यहां जंगल की जगह पर पहाड़ में गांव बसने लगा है। मामले में कुसमी के एसडीएम ने कहा कि इस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और कब्जाधारियों की सुनवाई चल रही है फैसला आने के बाद यहां से कब्जा हटाया जाएगा।

वहीं उन्होंने कहा कि एक बार पूर्व में यहां कब्जा धारियों से अतिक्रमण खाली कराया गया था लेकिन फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button