
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 1 इनामी महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं।
आत्मसर्पण करने वालों में 1 महिला नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम और 2 पुरुष नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के आत्मसर्पण में सुकमा डीआईजी ऑफिस, नक्सल सेल, डीआरजी और 241 वाहिनी का विशेष योगदान रहा है।