Chhattisgarh
Video: ‘RSS के लोग नागपुर के बंधुआ मजदूर’….बस्तर रवाना होने से पहले RSS को लेकर सीएम का बड़ा बयान

रायपुर। (Video) बस्तर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यहाँ के आरएसएस के लोग नागपुर के बँधुआ मज़दूर हो गए हैं। आरएसएस वाले पैर छूकर गोली मारते हैं।
Dantewada: नक्सलियों ने फेंके बैनर पोस्टर, 26 जनवरी के बहिष्कार का फरमान, इलाके में बढ़ी सर्चिग
छत्तीसगढ़ एटीएम है के सवाल पर सीएम ने कहा कि भाजपा अपने पूर्व अनुभव को याद कर रही है। (Video) मंत्रिमंडल में फेरबल को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल फेरबदल की फ़िलहाल कोई सम्भावना नहीं है , (Video) लेकिन आलाकमान का जैसा निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा।