
अनिल गुप्ता@भिलाई। भिलाई में आज एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है।और लड़के को गले लगाए सड़को पर घूमती दिखाई दे रही है। इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे। यह पूरी घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल पूरा मामला शनिवार सुबह की बताई जा रही है एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई के जयंती स्टेडियम पीछे वाले रास्ते से निकला। उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं। लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था। ये कपल टाउनशिप की सड़को पर रोमांस करते नजर आए दोनो कपल ने जयंती स्टेडियम से स्मृति नगर तक ऐसे ही एक दूसरे गले लगाकर पहुंचे ।
वही इस मामले को लेकर कुछ दिनों पूर्व सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दिए थे जिसमे दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आदेश दिए थे कि यदि कोई भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते मिला तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी । इन दो लड़का और लड़की खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जो भी व्यक्ति तेज ड्राइविंग करते पाया जाएगा उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।