Video: कोल माइंस आवंटन पर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री का बयान आया सामने, कही ये बात

जयपुर। (Video) राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन के हमारे पास कई माध्यम है. हम कोयले से भी बिजली का उत्पादन करते हैं. साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी हम बिजली खरीदते हैं. अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में हमारे लिए कोल माइंस का आवंटन किया गया है. वर्तमान में जो माइंस है. उसमें कोयला काफी कम बचा हुआ है और जो हमें आवंटित की गई माइंस छत्तीसगढ़ में हैं. उसको लेकर वहां की सरकार ने प्रक्रिया जारी की है. इस संदर्भ में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनसे टेलीफोन पर बात किया है. साथ ही पत्र भी लिखा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का निवारण कर लिया जाएगा.


Exit mobile version