Video: अपराधों की रोकथाम के लिए बना था पुलिस सहायता केंद्र और बन गया खंडहर, 2 साल बीत जाने के बाद नहीं हुई शुरूआत, लाखों रुपए का नुकसान, अब एसपी ने कही ये बात

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Video) शहर के केनाबान्ध स्थित पुलिस सहायता केंद्र भवन उपयोग में आने से पहले ही खंडहर हो चुका है. लगभग 2 वर्ष पूर्व पुलिस सहायता केंद्र भवन बनकर तैयार हुआ था, लेकिन पुलिस विभाग इसका उपयोग आज तक नहीं कर सकी है.
अंबिकापुर शहर के केनाबान्ध स्थित रिंग रोड के किनारे लगभग 2 वर्ष पूर्व पुलिस सहायता केंद्र भवन का निर्माण किया गया. (Video) दरअसल पुलिस विभाग ने लाखों रुपए की लागत से पुलिस सहायता केंद्र भगवान का निर्माण इस मकसद से करवाया था कि आसपास के लोगों को यदि पुलिस की जरूरत पड़े तो तत्काल वे अपनी फरियाद लेकर पुलिस सहायता केंद्र पहुंच सके. पुलिस विभाग द्वारा बनवाया गया यह भवन किसी का काम का नहीं रहा है.
भवन 2 साल के भीतर खंडहर में तब्दील
(Video) पुलिस सहायता केंद्र का सुचारू रूप से संचालन होता है. इससे पहले भवन 2 साल के भीतर खंडहर में तब्दील हो चुका है. एक तरफ जहां भवन के खंडहर होने से पुलिस विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर यह भवन आम जनता के लिए भी कोई काम का नहीं रहा. देखरेख के अभाव में पुलिस सहायता केंद्र भवन की हालत जर्जर हो चुकी है.
National:परिवारिक राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए खतरा: पीएम मोदी
जर्जर भवन को रिपेयर कर पुलिस सहायता केंद्र की करेंगे शुरूआत
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जाती है. शहर की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. ऐसे में केनाबान्ध स्थित पुलिस सहायता केंद्र की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो जर्जर भवन को रिपेयर कर पुलिस सहायता केंद्र का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन पुलिस सहायता केंद्र का विभाग भले ही सहायता केंद्र के रूप में उपयोग नहीं कर रहा हो पर पुलिस विभाग चाहे तो इस भवन का उपयोग किसी और कार्य के लिए कर सकता है. ताकि लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ भवन उपयोग में आ सके।