
कोरबा। यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का… संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल। हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी कर रहे हैं। हमारे छत्तीसगढ़ में सब कुछ अति की सीमा को पार कर चुका है।