
बिपत सारथी@गौरेला- पेंड्रा- मरवाही। एक बंदर और एक बिल्ली की दोस्ती का वीडियो सामने आया है। जंगली बंदर ने पालतू बिल्ली के बच्चे की देखभाल और सफाई करते नजर आया। सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा। बंदर और बिल्ली की ममतामयी रिश्ते को देखकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है।