StateNewsदेश - विदेश

दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी डॉ. उमर का VIDEO: आत्मघाती हमले को बताया “अंतिम मंजिल”, NIA की जांच में बड़े खुलासे

दिल्ली। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले से पहले आतंकी डॉ. उमर का बनाया गया एक वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो उसी ने ब्लास्ट से पहले रिकॉर्ड किया था। इसमें वह आत्मघाती हमले की मानसिकता को “मौत को अंतिम मंजिल मानने वाली सोच” बताते हुए अपनी कट्टरपंथी विचारधारा स्पष्ट करता दिखाई दे रहा है। इससे साफ है कि उमर लंबे समय से फिदायीन हमले के लिए तैयारियों में जुटा था।

वीडियो में उमर ने कहा है कि आत्मघाती हमला किसी भी लोकतांत्रिक और मानवीय सिद्धांतों के खिलाफ है, लेकिन जब कोई व्यक्ति अपने दिमाग में तय कर लेता है कि वह एक निश्चित समय और जगह पर मरेगा, तो वह खतरनाक मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है। वह मौत को अपनी मंजिल समझने लगता है, जबकि यह सोच किसी भी सभ्य समाज, कानून और मानव जीवन के मूल्यों के खिलाफ है।

इसी बीच NIA की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी के अनुसार व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल, जिसमें डॉक्टर और प्रोफेशनल युवक शामिल थे, पहले हमास की तरह ड्रोन और रॉकेट से हमला करना चाहता था। यह प्लानिंग 7 अक्टूबर 2023 के इजराइल हमले से प्रेरित थी।

इस मॉड्यूल के सदस्य जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया गया, जो ड्रोन हथियारों की तकनीकी जानकारी रखता है। दानिश बड़े बैटरी और कैमरे वाले हैवी-लोड ड्रोन तैयार कर रहा था, जो विस्फोटकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में गिरा सकें। NIA के अनुसार यह मॉड्यूल पिछले दो वर्षों से सक्रिय था और इसके फंडिंग नेटवर्क की भी जांच जारी है।

इधर, धमाके के मुख्य आरोपी आमिर राशिद अली को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। उसके नाम पर रजिस्टर्ड कार से हुए धमाके में 15 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए थे। अब तक इस केस में 8 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 5 डॉक्टर शामिल हैं। जांच टीम देशभर में छापेमारी कर नेटवर्क को खत्म करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button