डांस करते हुए हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल, जानिए लोगों ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथी मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहा है। मगर लोगों ने कमेंट्स में बताया कि यह हाथी नहीं है।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @WokePandemic नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 82 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो में कुछ लोग ढोल बजा रहे हैं, जिसकी आवाज सुनकर हाथी मजे में झूम रहा है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग भी उसके साथ डांस कर रहे हैं। मगर कमेंट्स में लोगों का कहना है कि यह हाथी नहीं है। एक यूजर ने लिखा- भाई ये हाथी नहीं है, कुछ लोग इसके अंदर डांस कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे भाई ये असली हाथी नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई दो लोग इस सुंदर से हाथी के कॉस्टयूम में डांस रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये हाथी नहीं है बल्कि कुछ लोग हाथी के कॉस्टयूम में डांस कर रहे हैं।