छत्तीसगढ़
Video: अब शहर होगा स्वच्छ, स्वच्छता के लिए अपनाया गया ये नया तरीका….दिख रहा असर

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Video) नगर निगम स्वच्छता की जागरूकता के लिए अनोखा तरीका अपना रहा है। आम तौर पर नगरीय निकाय रिक्शा में भोंपू लग कर शहर में अनाउंसमेंट करवाते है और योजना की जानकारी लोगो को देते है। अब धमतरी में यही काम नुक्कड़ नाटक के जरिये किया जा रहा है। इसमे स्थानीय कला मंच के कलाकार, चौराहों पर एक पटकथा पर अभिनय और संवाद करते हुए लोगो का ध्यान खींच रहे हैं।
Video नाटक के जरिये सीवेज की सफाई जैसे अहम मुद्दे पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कायदों की जानकारी देकर सावधान भी किया जा रहा है। (Video) इस तरीके से प्रचार प्रसार न सिर्फ लोगो का ध्यान खींचता है बल्कि इसका असर भी ज्यादा होता है।